जयपुर : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, करीब 9 किलो गांजे के साथ पकडे गए दो तस्कर

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 11:34:34

जयपुर : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, करीब 9 किलो गांजे के साथ पकडे गए दो तस्कर

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में अब स्पेशल सेल ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। ये दोनों विशाखापट्‌टनम से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर टैक्सी कार व बसों से सफर कर जयपुर आते हैं। यहां अपने चुनिंदा ग्राहकों को महंगे दामों में गांजा बेच रहे थे।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ सिंह और अतुल सिंह उत्तरप्रदेश में जालौन जिले में मोहल्ला हरिपुरा के रहने वाले हैं। ये दोनों 10 हजार रुपए प्रति किलो के भाव से विशाखापट्‌टनम से गांजा खरीदते थे। पूछताछ में बताया कि जयपुर में पुलिस की सख्ती की वजह से गांजा मिलना कम हो गया था।

जब गांजे की मांग बढ़ने लगी तो इन दोनों ने महंगे दामों में गांजा की सप्लाई कर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। इस बीच जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले की जिला स्पेशल टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने करणी विहार इलाके में मीणावाला के पास दोनों युवकों को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# इंदौर: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने चूहों को ठहराया जिम्मेदार

# मेरठ: 2 साल की बच्ची में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटा था परिवार

# राजस्थान : स्थगित हुई पटवार भर्ती परीक्षा, जल्द जारी किया जाएगा नया शेड्यूल

# उदयपुर : सूने मकान में लगाई चोरों ने सेंध, चुरा ले गए 40 तोला सोने के जेवर और नकदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com